ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरफायरिंग के आरोपियों को नहीं पकड़ सकी रेल पुलिस

फायरिंग के आरोपियों को नहीं पकड़ सकी रेल पुलिस

19 मई को टाटानगर स्टेशन पार्किंग ठेकेदार पर हुई थी फायरिंग तीन अपराधी भेजे

फायरिंग के आरोपियों को नहीं पकड़ सकी रेल पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 18 Jun 2023 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर स्टेशन पार्किंग ठेकेदार नीरज दुबे पर फायरिंग करने वाले 28 दिन बाद भी रेल पुलिस की पकड़ से दूर हैं। हालांकि रेल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर दावा करती है, लेकिन पांच में से एक भी फरार आरोपी रेल पुलिस के हाथ नहीं लगे।

मालूम हो कि 19 मई की रात स्टेशन पार्किंग ठेकेदार नीरज दुबे पर फायरिंग हुई थी। इससे ठेकेदार को गोली लगी थी। इस दौरान पार्किंग कर्मचारियों ने बाइक सवार तीन अपराधियों रोहित, सिकंदर व आशुतोष को तत्काल पकड़ लिया था, जिसे रेल पुलिस ने पूछताछ के बाद हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर जेल भेजा है। इसके बाद से संतोष सिंह, गोलू गोप, सिंटू सिंह समेत विशाल सिंह व राजा उर्फ पगला फरार हैं। राजा पगला की तलाश टेल्को और आरआईटी पुलिस को भी है, लेकिन वह किसी के हाथ नहीं लग रहा। इधर, रेल एसपी ने फायरिंग के आरोपियों को जल्द पकड़ने का आदेश दिया है। दूसरी ओर, जीआरपी रेलवे अदालत में अर्जी देकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का वारंट लेने की तैयारी में है। इधर, डीआईजी डॉ. तमिल वाणन ने शुक्रवार को रांची में अपराध समीक्षा बैठक कर पांच वर्ष पुराने आपराधिक मामलों के जल्द निष्पादन का आदेश दिया। इसके लिए वारंटियों को पकड़ने एवं कुर्की जब्ती कार्रवाई पर जोर दिया गया। दूसरी ओर, अदालत में समय से आरोपपत्र दायर करने के साथ अदालत में मामले की गवाही सुनिश्चित करने पर जोर दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।