ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरस्टेशन के स्टॉलों में बंद नहीं हो रहा ओवरचार्जिंग

स्टेशन के स्टॉलों में बंद नहीं हो रहा ओवरचार्जिंग

टाटानगर स्टेशन के स्टॉल पर ओवरचार्जिंग बंद नहीं हो रही है। यात्रियों से पानी बोतल में 10 रुपये तक ज्यादा लेने की शिकायत स्टेशन पुस्तिका में दर्ज हुई...

स्टेशन के स्टॉलों में बंद नहीं हो रहा ओवरचार्जिंग
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 25 Jan 2023 01:42 AM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन के स्टॉल पर ओवरचार्जिंग बंद नहीं हो रही है। यात्रियों से पानी बोतल में 10 रुपये तक ज्यादा लेने की शिकायत स्टेशन पुस्तिका में दर्ज हुई है। फिलहाल शिकायत को कार्रवाई के लिए चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय भेजा गया है। इससे स्टॉल संचालक पर जुर्माना हो सकता है। जानकारी के अनुसार, टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस के यात्री एके ठाकुर ने प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित स्टॉल के खिलाफ 15 जनवरी को शिकायत की थी। संचालक द्वारा पानी का निर्धारित मूल्य से 10 रुपये ज्यादा मांगने से स्टॉल पर हंगामा हो गया था। टाटानगर स्टेशन पर ओवरचार्जिंग की कई शिकायत होती हैं। स्टॉल संचालक पर कठोर कार्रवाई नहीं होने के कारण स्टॉलों में ओवरचार्जिंग की घटनाएं रुक नहीं रही हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।