ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकदमा में ई टिकट की कालाबाजारी में एक गिरफ्तार

कदमा में ई टिकट की कालाबाजारी में एक गिरफ्तार

आरपीएफ ने की सीडी गैलरी में छापेमारी 92 ई-टिकट बरामद, 45 का हो चुका है

कदमा में ई टिकट की कालाबाजारी में एक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 20 Sep 2022 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर आरपीएफ क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर शैलेश चंद्रा व दारोगा रामबाबू सिंह ने रविवार देर शाम कदमा स्थित सीडी गैलरी में छापेमारी कर 81 हजार का 92 ई टिकट बरामद किया है। इसमें 45 ई टिकट इस्तेमाल किया जा चुका है।

इधर, क्राइम ब्रांच ने छापेमारी के दौरान सीडी गैलरी से लैपटॉप और मोबाइल को जब्त कर संचालक संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ टाटानगर के आरपीएफ पोस्ट में केस दर्ज हुआ है। आरपीएफ क्राइम ब्रांच की कार्रवाई से जमशेदपुर में रेलवे व ई टिकट की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप है। आरपीएफ जवान ग्राहक बनकर सीडी गैलरी में पहले गए और ई टिकट बुक कराने पर वार्ता की। गुप्त सूचना की पुष्टि होने पर दूर खड़े पदाधिकारियों ने गैलरी में धावा बोलकर गिरफ्तारी एवं बरामदगी की। इधर, क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया कि गैलरी का संचालक संदीप चार-पांच आईडी का करीब एक वर्ष से इस्तेमाल कर रहा है, जो अभी पकड़ा गया। उसके आईडी की जांच आईआरसीटीसी द्वारा जांच कराने की तैयारी है। पूछताछ के बाद आरोपी को आरपीएफ पोस्ट से जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने दो महीने में ई टिकट कालाबाजारी में सात मामलों का उद्भेदन किया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।