ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड घाटशिलारेल चक्का जाम के बाद पटरी पर सरपट दौड़ने लगी ट्रेन

रेल चक्का जाम के बाद पटरी पर सरपट दौड़ने लगी ट्रेन

पिछले पांच दिनों से रेलचक्का जाम के दौरान टाटानगर से लेकर खड़गपुर तक के लगभग सभी स्टेशनों पर सन्नाटा छाया हुआ...

रेल चक्का जाम के बाद पटरी पर सरपट दौड़ने लगी ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाTue, 11 Apr 2023 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

घाटशिला, संवाददाता। पिछले पांच दिनों से रेलचक्का जाम के दौरान टाटानगर से लेकर खड़गपुर तक के लगभग सभी स्टेशनों पर सन्नाटा छाया हुआ था। लेकिन खेमाशुलि में रेल चक्का जाम और हाईवे जाम को वापस ले लिये जाने के बाद जहां सभी स्टेशनों पर रौनक देखने को मिली, वही ट्रेन पर किसी ना किसी प्रकार निर्भर रहकर रोजगार करने् वाले लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला। रविवार की देरशाम खेमाशुलि में रेलचक्का जाम समाप्त होने के बाद रात से ही ट्रेनों को परिचान शुरु कर दिया गया था। सोमवार की सुबह से कई एक्सप्रेस ट्रेन और सवारी गाड़ी पटरी पर दौड़ती दिखा। हालांकि लोगों के जानकारी के आभाव में पहले दिन कम लोगों ने ही सफर किया और ट्रेन नें कम €भीड़ देखने को मिली। रेलवे सुत्रों की माने तो ट्रेन के समान्य परिचालन होने में अभी एक दो दिन का समय लग सकता है। लेकिन ट्रेन के परिचालन से स्टेशन परिसर के दुकानदार, टेंपो चालक, रिक्शा चालक, चार पहिया वाहन, होटल , लॉज , ट्रेन में फेरी करने वाले सैंकड़ो लोगों काम में लग गये। जिससे उनके चेहरे पर रौनक देखने को मिली। दुसरी ओर खेमाशुलि के पास कुछ शर्तो पर जाम खोल दिये जाने के बाद सुत्र बताते है कि सोमवार को दिन के लगभग 11.15 बजे जाम पुरी तरह से खुल गया। जाम कर्ताओ ने कहा कि 11 अप्रैल को उन लोगों की वार्ता कोलकाता में होनी है, अगर वार्ता में मांगो पर सहमती नही बनती है तो वे लोग पुन: हाईवे जाम की रणनिति बना सकते है। हालांकि पहले दिन ट्रेन के परिचालन को लेकर लगभग सभी स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़ा इंजताम देखने को मिला। रेल और हाईवे दोनो जाम खुल जाने के कारण लोगों ने राहत कि सांस लिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।