ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादसियालदह-बीकानेर एसी दूरंतो गया में भी रुकेगी

सियालदह-बीकानेर एसी दूरंतो गया में भी रुकेगी

सियालदह और बीकानेर के बीच सप्ताह में चार दिन चलने वाली सियालदह-बीकानेर-सियालदह एसी दूरंतो एक्सप्रेस का गया जंक्शन पर ठहराव...

सियालदह-बीकानेर एसी दूरंतो गया में भी रुकेगी
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 11 Feb 2023 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद।

सियालदह और बीकानेर के बीच सप्ताह में चार दिन चलने वाली सियालदह-बीकानेर-सियालदह एसी दूरंतो एक्सप्रेस का गया जंक्शन पर ठहराव होगा। रेल प्रशासन ने इसके लिए निर्देश जारी किया है। नौ फरवरी से छह अप्रैल तक सियालदह से खुलने वाली सियालदह-बीकानेर एसी दूरंतो एक्सप्रेस 23.10 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी और 23.12 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह नौ फरवरी से छह अपैल तक बीकानेर-सियालदह एसी दूरंतो एक्सप्रेस 06.47 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी और वहां से 06.49 बजे रवाना होगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।