ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघररेलवे यात्री सेवा समिति ने मधुपुर स्टेशन का लिया जायजा

रेलवे यात्री सेवा समिति ने मधुपुर स्टेशन का लिया जायजा

मधुपुर प्रतिनिधि रेलवे यात्री सेवा समिति पीएससी ऑन रेलवेज की टीम ने मंगलवार को मधुपुर स्टेशन का निरीक्षण...

रेलवे यात्री सेवा समिति ने मधुपुर स्टेशन का लिया जायजा
हिन्दुस्तान टीम,देवघरWed, 09 Mar 2022 04:02 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे यात्री सेवा समिति ने मधुपुर स्टेशन का लिया जायजा

मधुपुर प्रतिनिधि

रेलवे यात्री सेवा समिति पीएससी ऑन रेलवेज की टीम ने मंगलवार को मधुपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। पीएससी समिति सदस्य गुरविंदर सिंह सेठी, डॉ. गुलाब सिंह टिकारिया ने निरीक्षण के दौरान स्टेशनों पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुख-सुविधाओं समेत पेयजल की उपलब्धता, शौचालय टॉयलेट्स प्लेटफॉर्म शेड, बुकिंग काउंटर, बैठने की व्यवस्था, स्टील बेंचों, सशुल्क शौचालयों, पैदल ऊपरी पुल, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग ऐरिया आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान यात्रियों से समिति की टीम ने ट्रेन और स्टेशन परिसर की स्वच्छता व सुविधा को लेकर जानकारी ली। मौके पर समिति सदस्य गुरविंदर सिंह सेठी ने कहा कि स्टेशन के निरीक्षण से काफी संतुष्ट हैं। कहा कि रेल मंत्रालय पिछले 4 साल से रेल यात्रियों की सुविधाओं के प्रति काफी सजग है। रेलवे के आधारभूत संरचनाओं पर काफी तेजी से काम चल रहा है। प्रधानमंत्री का सपना है कि रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधा मिले। अगर जिस किसी चीज मे खामियां आई तो मंडल स्तर पर अधिकारियों के साथ बैठक कर रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपी जाएगी। मौके पर स्टेशन प्रबंधक एसके पाठक आदि रेल अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।