ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरमधुपुर : रेलवे ट्रैक किनारे से युवक का शव बरामद

मधुपुर : रेलवे ट्रैक किनारे से युवक का शव बरामद

मधुपुर प्रतिनिधि मुख्य रेलखंड के जोड़ामो-मधुपुर स्टेशन के बीच पोल संख्या 289/9-11 के पास अप रेल ट्रैक किनारे अज्ञात 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया...

मधुपुर : रेलवे ट्रैक किनारे से युवक का शव बरामद
हिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 16 Sep 2022 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुपुर प्रतिनिधि

मुख्य रेलखंड के जोड़ामो-मधुपुर स्टेशन के बीच पोल संख्या 289/9-11 के पास अप रेल ट्रैक किनारे अज्ञात 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। शव होने सूचना मिलते ही आरपीएफ के ऑनड्यूटी एएसआई बीके पात्रा व यू मंडल ने घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल कर पाथरोल थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। पाथरोल थाना के एसआई एम कुमार व एएसआई अभय कुमार पुलिसबल के साथ घटनास्थल पहुंचे व शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी। मृतक ब्लू रंग का चेक शर्ट और ब्लू जींस पहने है। जांच के क्रम में मृतक के पॉकेट से जमालपुर से नवादा का रेल टिकट बरामद हुआ है। इसके अलावा उसके पॉकेट से ऐसा कोई भी कागजात नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो पाए। पुलिस मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है। इस संबंध में पाथरोल थाना में यूडी मामला दर्ज किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।