ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरजसीडीह : स्टेशन चौक पर हर रोज जाम, लोग परेशान

जसीडीह : स्टेशन चौक पर हर रोज जाम, लोग परेशान

जसीडीह प्रतिनिधि आजादी के कई दशक बीत जाने के बावजूद जसीडीह स्टेशन चौक पर यातायात व्यवस्था में कभी सुधार नहीं हो पाया, हालांकि वीवीआइपी के आगमन पर...

जसीडीह : स्टेशन चौक पर हर रोज जाम, लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,देवघरThu, 04 May 2023 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह प्रतिनिधि

आजादी के कई दशक बीत जाने के बावजूद जसीडीह स्टेशन चौक पर यातायात व्यवस्था में कभी सुधार नहीं हो पाया, हालांकि वीवीआइपी के आगमन पर कुछ घंटों तक के लिए व्यवस्था में चार चांद लग जाता है, मगर कुछ घंटे जाने के बाद स्थितियां फिर से बहाल हो जाती हैं। संतालपरगना का मुख्य द्वार माने-जाने के कारण जसीडीह स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री आवाजही करते हैं। जिस कारण जसीडीह स्टेशन चौक का महत्व काफी बढ़ जाता है। शहर के मुख्य सड़कों से लेकर एक्शन चौक, मस्जिद रोड, इकाई मोड़ पर फुटकर विक्रेता, टोटो, रिक्शा, टेंपो अपना कब्जा जमाए रखे जाने से लोगों का चलना मुश्किल हो जाते हैं। हालांकि जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन द्वारा कई बार वहां की धर-पकड़ करते हैं, मगर कुछ घंटों के बाद फिर से अव्यवस्था का आलम बना रहता है। ऐसे तो फिर भी हम सुबह से अपराह्न संध्या से देर रात तक देखने को मिलता है, जिससे आए दिन राहगीरों व व्यक्तियों को जूझना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम के कारण कई बार ट्रेनें भी छूट जाती है, वहीं कई बार 500 मीटर की दूरी तय करने में लगभग 1 घंटे का समय लगता है। आए दिन स्टेशन चौक पर जाम की समस्या व नो एंट्री में प्रवेश करने वाले वाहनों पर अधिकारियों द्वारा नकेल नहीं कसे जाने के कारण यातायात व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पाया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।