ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघरजसीडीह : कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

जसीडीह : कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

- दिल्ली रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें 7 से 20 घंटे तक विलंब से चली - दिल्ली रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें 7 से 20 घंटे तक विलंब से...

जसीडीह : कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSat, 14 Jan 2023 02:21 AM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह प्रतिनिधि

ठंड और कोहरे के कारण हिंदी में ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। उत्तर भारत में कोहरे के कारण लगातार कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। वहीं 7 से लेकर 20 घंटे के ऊपर ट्रेन विलंब से चल रही है। कोहरा चलते दिल्ली से जसीडीह-हावड़ा रूट की ओर आने वाली इन दिनों लगातार काफी विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यात्री अपने निर्धारित समय से स्टेशन पहुंच रहे हैं। मगर ठंड के मौसम में स्टेशन पर घंटों समय बिताने पर मजबूर देखे जा रहे हैं। रेल सूत्रों के हवाले शुक्रवार को आनंद विहार-मधुपुर हमसफर लगभग 9 घंटे न्यू दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 11 घंटे, मधुपुर-आनंद विहार हमसफर 12 घंटे, हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 2 घंटे, हावड़ा-दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 11 घंटे, अहमदाबाद-आसनसोल फेरंटे कई ट्रेनें विलंब से चलने की सूचना बतायी गयी है। वहीं गुरुवार को दिल्ली की ओर से आने वाली आनंद विहार-मधुपुर बैद्यनाथधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 घंटे से अधिक विलंब से पहुंची।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।