ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड देवघररेलवे स्टेशन से 4 साल का बालक लापता

रेलवे स्टेशन से 4 साल का बालक लापता

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह स्टेशन से 4 साल के एक बालक संदिग्ध हालत में लापता हो गया। घटना को लेकर परिजनों ने रेल थाना में जानकारी दी...

रेलवे स्टेशन से 4 साल का बालक लापता
हिन्दुस्तान टीम,देवघरThu, 04 May 2023 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह प्रतिनिधि

जसीडीह स्टेशन से 4 साल के एक बालक संदिग्ध हालत में लापता हो गया। घटना को लेकर परिजनों ने रेल थाना में जानकारी दी है। बताया जाता है कि बिहार के पटना जिला के इस्लामपुर थाना निवासी कौशल कुमार अपने परिवारजनों के साथ घर जाने के लिए देर रात जसीडीह स्टेशन पर आया था। ट्रेन विलंब होने के कारण सभी परिजन रेल परिसर की बुकिंग काउंटर के समीप बरामदे पर सो गया था। सुबह जगने पर उक्त स्थल से नाबालिग को गायब पाया गया। परिजन ने आसपास खोजबीन करने के बाद किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं होने पर रेल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले में रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि बच्चे की जानकारी मिल सके। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चा को रेल परिसर में सोया पाया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार बालक के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। संबंधित मामले में रेल पुलिस और आरपीएफ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।