ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चतरापीएम विश्वकर्मा योजना पर सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन

पीएम विश्वकर्मा योजना पर सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन

जिला खनिज निधि एवं कौशल प्रशिक्षण केन्द्र में पीएम विश्वकर्मा योजना पर सेमिनार सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार ...

पीएम विश्वकर्मा योजना पर सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,चतराFri, 16 Feb 2024 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

चतरा, संवादददाता
जिला खनिज निधि एवं कौशल प्रशिक्षण केन्द्र में पीएम विश्वकर्मा योजना पर सेमिनार सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्तउत्कर्ष गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय के एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची द्वारा चतरा जिले में पीएम विश्वकर्मा योजना पर आधारित एक दिवसीय सेमिनार सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को योजना से मिलने वाले लाभ, पात्रता एवं आवेदन की प्रकिया इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जानकारी देना एवं जागरुक करना है।

एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची से आए इंद्रजीत यादव, आईईडीएस, संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूपरेखा से अवगत कराते हुए बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक विद्याओं में कार्य करने वाले कारीगर और शिल्पकार सम्मिलित हैं। कार पेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को 5-7 दिन का प्रशिक्षण एवं रूपए 500/-प्रतिदिन की दर से स्टाइपेंड देय होगा तथा प्रशिक्षण उपरान्त टूल किट हेतु 15 हजार रूपए ई-वाउचर के रूप में प्राप्त होंगे। प्रथम चरण में एक लाख रूपए तक का ऋण तथा द्वितीय चरण में दो लाख रूपए तक का कोलेटरल फ्री ऋण (5 प्रतिशत ब्याज की दर से) की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने पर पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने सभा में उपस्थित 18 पारंपरिक विद्याओं में कार्य करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों से इस योजना का लाभ लेने हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण कराने का आह्वान किया। इस मौके पर देवव्रत शर्मा, एलडीएम, कुमार शुभाशीष, ईओडीबी, डीआईसी, चतरा, हेमंत केसरी, जिला समन्वयक, एमएमएलकेयुवीबी, चतरा एवं मन्नु कुमार, जिला नियोजन अधिकारी, चतरा समेत अन्य उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।