ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुररेलवे रनिंग कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार करना बंद करें : सिंह

रेलवे रनिंग कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार करना बंद करें : सिंह

रेलवे रनिंग कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार करना बंद करे। यह बातें मंगलवार को चक्रधरपुर रेल मंडल स्थित रेलवे लोको एडं क्रू गार्ड लॉबी में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के 48 घंटे की भूख...

रेलवे रनिंग कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार करना बंद करें : सिंह
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 18 Jul 2018 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे रनिंग कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार करना बंद करे। यह बातें मंगलवार को चक्रधरपुर रेल मंडल स्थित रेलवे लोको एडं क्रू गार्ड लॉबी में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के 48 घंटे की भूख हड़ताल के दौरान जोनल सचिव एके सिंह ने कही।

कहा, रेलवे लोको पायलट विषम परिस्थितियों में रेल का परिचालन करते हुए यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाते हैं। लेकिन रेलवे रनिंग कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर उनके वेतन में कटनी-छंटनी कर उन्हें अनदेखा करता है। रनिंग कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रेलवे अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं। लेकिन, रेलवे अन्य कर्मचारियों की मांग को पूरा कर रहा है जबकि रनिंग कर्मचारियों की अनदेखी कर रहा है। भूख हड़ताल पर जोनल सचिव के अलावा कोषध्यक्ष सीएम महतो, आरके राणा, एसके महतो, आरके चौधरी, बी हांसदा, विजय प्रमाणिक, दुर्गा प्रसाद, संतोष कुमार, तबरेज आलम, अशोक कुमार सहित अन्य लोको रनिंग स्टॉफ मौजूद थे।

इन मांगों को लेकर की भूख हड़ताल : भारत सरकार द्वारा बनाये गये फार्मूले आरएसी 1980 के आधार पर किमी भत्ता निर्धारण करने, सेवानिवृत्त कर्मचारी जो 1-1 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त हुए हैं उनकी पेंशन में विसंगतियों को दूर करने, रनिंग स्टॉफ के लिए ट्रेन में नेचुरल काल करने की व्यवस्था करने, इंजन में एसी की व्यवस्था सहित अन्य मांगें शामिल हैं।