ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरबंडामुंडा रेलवे अस्पताल में नहीं लगी डिजिटल एक्सरे मशीन

बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में नहीं लगी डिजिटल एक्सरे मशीन

चक्रधरपुर, संवाददाता बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाए जाने का...

बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में नहीं लगी डिजिटल एक्सरे मशीन
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 26 Aug 2023 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता
बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाए जाने का मामला अब ठंडे बस्ते में जाता हुआ नजर आ रहा है। रेल प्रशासन ने इस अस्पताल पर निर्भर करीब पांच हजार रेल कर्मचारी और उनके परिवार के लोगों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा देने की घोषणा पिछले साल अगस्त महीने में की थी। रेलवे प्रशासन द्वारा घोषणा की गई थी की 81 लाख रुपए की लागत से बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जाएगी। लेकिन घोषणा के एक साल बीत जाने पर भी बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन नहीं लग पाया है और ना ही बंडामुंडा एवं राउरकेला के रेल कर्मियों को इसका लाभ मिल पा रहा है। रेलवे के नाकामी के कारण रेलकर्मी और उनके बीमार परिवार के लोगों को डिजिटल एक्सरे के लिए दस से 15 किलोमीटर दूर राउरकेला शहर का रुख करना उनका पड़ रहा है। कोरोना काल में रेलवे ने अपने कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की बात कही थी, लेकिन सभी बातें अब हवा हवाई लग रही है।

 

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।