ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरएक महीने में रेलवे अस्पताल में शुरू होगा डायलिसिस सेंटर : सीएमएस

एक महीने में रेलवे अस्पताल में शुरू होगा डायलिसिस सेंटर : सीएमएस

चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के मुख्य रेलवे अस्पताल में एक महीने के अंदर डायलिसिस...

एक महीने में रेलवे अस्पताल में शुरू होगा डायलिसिस सेंटर : सीएमएस
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 14 Jun 2022 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के मुख्य रेलवे अस्पताल में एक महीने के अंदर डायलिसिस की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। यह जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) एसके मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि डायलिसिस का कार्य रेलवे द्वारा एसकेजी संजीवन नामक कम्पनी को ठेके पर प्रदान किया गया है। सोमवार से कंपनी द्वारा अस्पताल में डायलिसिस सेंटर के निर्माण को लेकर कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके लिए डायलिसिस सेंटर में आरओ प्लांट और मशीन का अधिष्ठापन के साथ बेड भी लगाया जायेगा। उन्होंने बताया की रेलवे अस्पताल में डायलिसिस सेवा बहुत जल्द शुरू हो जाती लेकिन युक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध के कारण इसमें काफी समय लग गया। युक्रेन से आने वाले मशीन और संसाधन के भारत पहुंचने में काफी वक्त लग गया। फ़िलहाल सभी चीजें व्यवस्था के अनुसार ठीक ठाक चल रहा है। ठेका कंपनी को एक महीने का वक्त दिया गया है। एक महीने के अंदर चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में डायलिसिस की सेवा से भी मरीज लाभान्वित होंगे। डायलिसिस के लिए मरीजों को अब दूर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। बता दें की चक्रधरपुर में डायलिसिस की सुविधा नहीं होने से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मरीजों को दूर दराज क्षेत्रों में टाटा या राउरकेला जाना पड़ता है। रेलवे अस्पताल में डायलिसिस सेवा शुरू होने से मरीजों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।