ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरमेंस कांग्रेस के 550 प्रतिनिधि सिकंदराबाद जाएंगे

मेंस कांग्रेस के 550 प्रतिनिधि सिकंदराबाद जाएंगे

आगामी 5 से 7 सितंबर तक सिकंदराबाद में एनएफआईआर का महाधिवेशन होगा। तीन साल में एक बार होने वाले इस महाधिवेशन में चक्रधरपुर रेल मंडल से साऊथ इस्टर्न...

मेंस कांग्रेस के 550 प्रतिनिधि सिकंदराबाद जाएंगे
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 03 Sep 2022 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

आगामी 5 से 7 सितंबर तक सिकंदराबाद में एनएफआईआर का महाधिवेशन होगा। तीन साल में एक बार होने वाले इस महाधिवेशन में चक्रधरपुर रेल मंडल से साऊथ इस्टर्न रेलवे के डेलिगेट शामिल होंगे। इसे लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग ने लिस्ट जारी की है। चक्रधरपुर रेल मंडल से मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि रंजन मिश्रा, गणेश्वर राव, अमर सिंह, बरुन चक्रवर्ती, घनश्याम चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, ए गौतम कुमार, विजय कुमार, देबाशीष पती, डीसीएस राव, केटी शंकर, आरके पाण्डेय, प्रमोद कुमार, पीके सिंह, असलम अली, केटी दास, जेबी वर्मा और रीना बाला साहू शामिल होंगे। मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि रंजन मिश्रा ने बताया कि इस महाधिवेशन में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी भाग लेंगे। इसके लिए रेलवे द्वारा 23 कोच का एक विशेष ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है जो की 3 सितम्बर को हावड़ा से रवाना होगी। तक़रीबन 550 डेलिगेट इस विशेष ट्रेन से खड़गपुर होते हुए सिकंदराबाद पहुंचेंगे। इस महाधिवेशन में फंड की कमी, रेल कर्मियों की समस्या, सुविधा की कमी जैसे मुद्दों को पुरजोर तरीके से रखा जायेगा। शशि मिश्रा ने कहा की आम बजट के साथ रेल बजट को विलय कर देने के बाद रेलवे के कई महत्वपूर्ण कार्य बाधित हुए हैं। फंड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और जरुरी कार्य का निष्पादन मुश्किल हो गया है जिसका सीधा असर रेल कर्मियों पर पड़ रहा है। इन सभी मुद्दों को उठाया जायेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।