ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरNEET UG Answer Key: कब जारी होगी नीट की आंसर की, जून के दूसरे वीक तक रिजल्ट आने की संभावना

NEET UG Answer Key: कब जारी होगी नीट की आंसर की, जून के दूसरे वीक तक रिजल्ट आने की संभावना

NEET UG Answer Key: When NEET UG Answer Key to be released -नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी 2024 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जल्द जारी हो सकती हैं। जिन अभ्यर्थियों ने 5 मई 2024 को हुई र

NEET UG Answer Key: कब जारी होगी नीट की आंसर की, जून के दूसरे वीक तक रिजल्ट आने की संभावना
Anuradha Pandeyलाइव हिन्दुस्तान,पटनाFri, 24 May 2024 07:16 AM
ऐप पर पढ़ें

 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 14 जून को नीट का रिजल्ट जारी करेगी। अभी परीक्षार्थी उत्तरकुंजी का इंतजार कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा पांच मई को हुई थी। इसमें देशभर के करीब 24 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया है। बिहार से एक लाख 39 हजार छात्र इसमें शामिल हुए थे। अब अभ्यर्थियों को नीट आंसर-की का इंतजार है। एनटीए जल्द ही नीट यूजी आंसर-की जारी करेगी। वेबसाइट exams. nta. ac. in/ NEET ¹FF neet. ntaonline. in पर आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे। 28 मई को आंसर-की से उम्मीदवार अपने नीट स्कोर का भी अंदाजा लगा सकते हैं।

जून के अंतिम सप्ताह से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। नीट यूजी स्कोर 2024 का उपयोग देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस कोर्सों में प्रवेश के लिए किया जा सकता है। आंसर-की पर दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं होंगे वे इसके खिलाफ आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे। हालांकि आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को अपेक्षित राशि का भी भुगतान करना होगा। इसके बाद विषय के विशेषज्ञों की ओर से उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों की जांच करेंगे और सही पाये जाने पर उत्तर में बदलाव करेंगे। इसके बाद नीट यूजी का फाइनल आंसर-की जारी की जायेगी। । नीट 2024 परीक्षा के लिए इस साल करीब 24 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। यह आकंड़ा पिछले साल से ज्यादा था, हर साल इस परीक्षा के लिए करीब 20 लाख छात्र रजिस्ट्रेशन कराते हैं। आगे देखिए नीट यूजी आंसर की चेक करने के आसान स्टेप्स-

नीट यूजी 2024 की आंसर की ऐसे कर कसेंगे चेक:
- एनटीए नीट की वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक NEET UG 2024 Answer Key पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट बटन दबाएं।
- अब अपनी नीट यूजी आंसर की 2024 चेक करें।
- भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट की कॉपी प्रिंटआउट कराकर रख लें।

 

Virtual Counsellor