ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरLNMU Bihar BEd CET : बिहार बीएड आवेदन की कल अंतिम तिथि, जानें अब तक कितने आए फॉर्म

LNMU Bihar BEd CET : बिहार बीएड आवेदन की कल अंतिम तिथि, जानें अब तक कितने आए फॉर्म

LNMU Bihar BEd CET : दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री 2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई निर्धारित की गई है। अब तक 168977 फॉर्म जमा हुए हैं।

LNMU Bihar BEd CET : बिहार बीएड आवेदन की कल अंतिम तिथि, जानें अब तक कितने आए फॉर्म
Pankaj Vijayहिन्दुस्तान,दरभंगाSat, 25 May 2024 07:27 AM
ऐप पर पढ़ें

LNMU Bihar BEd CET : दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री 2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई निर्धारित की गई है। आवेदन की प्रक्रिया तीन मई से शुरू है। परीक्षा का संचालन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कर रहा है। परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रो. अशोक मेहता ने शुक्रवार को बताया कि अब तक 168977 आवेदकों ने बीएड में नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराया है। इनमें से 123298 आवेदकों ने परीक्षा शुल्क भी जमा कर दिया है। सीईटी-बीएड-2024 के लिए बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन करने को अब दो दिन शेष हैं। 27 मई से दो जून तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। 

प्रो. मेहता के अनुसार, अद्यतन राज्यभर के 123298 अभ्यर्थियों ने शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। इनमें 66204 महिला व 57094 पुरुष हैं। शिक्षा शास्त्री अभ्यर्थियों का नामांकन केवल कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में ही होगा। प्रो. मेहता ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन राज्य के 11 शहरों में बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर होगा। प्राप्त आवेदनों के अनुसार पटना शहर परीक्षा केंद्र के लिए लगभग 36736 अभ्यर्थियों की पहली पसंद है। गया के केंद्रों के लिए 16930, मुजफ्फरपुर के के लिए 15238, दरभंगा के केंद्रों के लिए 14052, भागलपुर के लिए 7855, आरा के लिए 7806, मधेपुरा के लिए 5758, पूर्णिया के लिए 5620, हाजीपुर के लिए 4812 तथा छपरा व मुंगेर केंद्रों के लिए क्रमश 4296 और 4075 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

25 जून को संभावित है प्रवेश परीक्षा
प्रो. मेहता ने कहा कि 25 जून को दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री 2024 प्रवेश परीक्षा संभावित है। अभ्यर्थी 27 मई से दो जून तक निर्धारित विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन में हुई किसी भी प्रकार की त्रुटि में सुधार के लिए आवेदक एक से चार जून के बीच आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोडल विश्वविद्यालय की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।
 

Virtual Counsellor