ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरJEE Advanced : जेईई एडवांस्ड परीक्षा कल, जूते व जूलरी बैन, जानें ड्रेस कोड, जरूरी डॉक्यूमेंट समेत अहम नियम

JEE Advanced : जेईई एडवांस्ड परीक्षा कल, जूते व जूलरी बैन, जानें ड्रेस कोड, जरूरी डॉक्यूमेंट समेत अहम नियम

JEE Advanced 2024 Dress Code: आईआईटी में एंट्री दिलाने वाली परीक्षा जेईई एडवांस्ड देश भर में 26 मई को आयोजित होने जा रही है। परीक्षा में जूते और जूलरी पहनकर आना प्रतिबंधित है। जानें एग्जाम के अहम नियम

JEE Advanced : जेईई एडवांस्ड परीक्षा कल, जूते व जूलरी बैन, जानें ड्रेस कोड, जरूरी डॉक्यूमेंट समेत अहम नियम
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 25 May 2024 08:06 AM
ऐप पर पढ़ें

JEE Advanced 2024 Dress Code: आईआईटी में एंट्री दिलाने वाली परीक्षा जेईई एडवांस्ड देश भर में 26 मई को आयोजित होने जा रही है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। इस बार आईआईटी मद्रास परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर पहले से ही रिपोर्ट करना होगा। सेंटर सुबह 7 बजे से खुलेंगे। जेईई मेन देने वाले 1067959 अभ्यर्थियों में से 250,284 ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया है। जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा 2024 से ही आईआईटी के इंजीनियरिंग, साइंस एंड आर्किकेटक्ट कोर्स में स्नातक, इंटीग्रेटेड परास्नातक, स्नातक-मास्टर डुअल डिग्री में दाखिला मिलता है। 23 आईआईटी में करीब 17385 सीटें हैं। 

JEE Advanced 2024: यहां जानें जेईई एडवांस्ड ड्रेस कोड व अन्य नियम
- जेईई एडवांस्ड देने जा रहे परीक्षार्थी जूतों की जगह चप्पल या सैंडल पहनकर आएंगे। साधारण घड़ी पहनने की अनुमति दी गयी है। अंगूठी, रिंग, ब्रेसलेट, ईयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज, झुमके, चेन, हार, लटकन, बैज, ब्रोच, बड़े बटन वाले कपड़े जैसी कोई चीज पहन कर नहीं आना है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं है।
- -  लड़कों को ऐसी पेंट या शर्ट पहननी होगी जिसमें कम से कम जेब हों।
- लड़कियां दुपट्टा वाले कपड़े पहनने से बचें। सिंपल कुर्ती या जीन्स/ प्लाजो / लेंगिंग पनें। 

- सुबह 7 बजे एग्जाम सेंटर खुल जाएंगे। अभ्यर्थियों को पेपर-एक के लिए सुबह सात बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया है। 

-  छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ एक वैध आइडी प्रूफ लेकर आने को कहा गया है। एडमिट कार्ड में इस वर्ष अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम नहीं है। आइडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, स्कूल/कॉलेज/संस्थान आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड में से कुछ भी अभ्यर्थियों रखना होगा। 

- रफ वर्क करने के लिए प्रत्येक पेपर में स्क्रैंबल पैड दिये जायेंगे। स्क्रैंबल पैड को परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र अपने साथ ले जा सकता है। 

- परीक्षा में स्वयं का पेन एवं पेंसिल ले जाने होंगे। 
- अपने साथ पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल ला सकते हैं। 

जेईई एडवांस्ड की फाइनल आंसर की और परीक्षा परिणाम 9 जून को जारी होगा।

बारकोड रीडर के माध्यम से लैब होगा आवंटित
अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों पर दिए गए बारकोड को बारकोड रीडर से पढ़कर परीक्षा केंद्रों के प्रवेश बिन्दु पर ही उन्हें परीक्षा देने के लिए लैब आवंटित किया जाएगा। रफ वर्क करने के लिए प्रत्येक पेपर में स्क्रैंबल पैड दिये जायेंगे। स्क्रैंबल पैड को परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र साथ ले जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को स्वयं का मास्क पहनकर भी जाना होगा।

जोसा काउंसलिंग (JoSAA counselling 2024) 10 जून 2024 से 20 जून 2024 तक आयोजित होने की उम्मीद है।

Virtual Counsellor