ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार पटनापटना जू के फर्न हाऊस में लगेगा फव्वारा

पटना जू के फर्न हाऊस में लगेगा फव्वारा

पटना जू के फर्न हाउस (पॉली हाउस) में फव्वारा लगाया जायेगा। इसपर काम शुरू कर दिया गया है। अगले माह तक फर्न हाउस बनकर तैयार हो जाएगा। पौधों के बीच...

पटना जू के फर्न हाऊस में लगेगा फव्वारा
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 23 May 2024 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटना जू के फर्न हाउस (पॉली हाउस) में फव्वारा लगाया जायेगा। इसपर काम शुरू कर दिया गया है। अगले माह तक फर्न हाउस बनकर तैयार हो जाएगा। पौधों के बीच लगने वाला यह फव्वारा लोगों को काफी आकर्षित करेगा। फव्वारा लगाने का उद्देश्य उस हाउस के अंदर की आर्द्रता को बकरार रखना है।
इसके साथ ही सूर्य की तपिश से बचाने के लिए उसके चारों ओर से शीट भी लगाया गया है। इसके अलावा कैक्टस हाउस को भी ग्रीन शीट से ढक दिया गया है। साथ ही इसमें एक आर्द्रता फायर भी लगाया जायेगा। इससे उसके अंदर की आर्द्रता को समय-समय पर आवश्यकता अनुसार बनाएं रखेगा। जू रेंजर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि फर्न हाउस के अंदर कुछ पौधों में फूल नहीं हो पाता था। फव्वारा लगाने से फूल बनने की संभावना बढ़ जाएगी। करीब 15 जून तक यह बनकर तैयार हो जायेगा। लोगों को आकर्षित करने के लिए फर्न हाउस को सजाया भी जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।