ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मुंगेरअप ब्रह्मपुत्र मेल रद्द, जमालपुर स्टेशन पर हंगामा

अप ब्रह्मपुत्र मेल रद्द, जमालपुर स्टेशन पर हंगामा

डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाने वाली 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल रविवार को न सिर्फ गोहाटी रेलखंड से बैरंग डिब्रूगढ़ लौट गयी, बल्कि रद्द भी...

अप ब्रह्मपुत्र मेल रद्द, जमालपुर स्टेशन पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरMon, 27 Aug 2018 01:18 AM
ऐप पर पढ़ें

डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाने वाली 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल रविवार को न सिर्फ गोहाटी रेलखंड से बैरंग डिब्रूगढ़ लौट गयी, बल्कि रद्द भी रही।

अचानक रद्द की सूचना पाकर यात्री आक्रोशित हो उठे तथा स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

पूछताछ कर्मियों के समझाने के बाद टिकट रिफंड को लेकर टिकट काउंटर यात्रियों की भीड़ बेकाबू हो गयी। शोर शराबा के बीच करीब पांच दर्जन यात्रियों ने किसी तरह टिकट रिफंड राशि ले पाएं हैं। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी जवान पहुंचे तथा किसी तरह यात्रियों का गुस्सा शांत कराया। बता दें कि गोहाटी रेलखंड के बीच करीब 3 बजे सुबह एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी थी, जिस कारण कई वैगन पलट गया। इससे अप-डाउन की रेलखंड पूरी तरह ठप हो गयी।

कई यात्रियों ने इमरजेंसी में विक्रमशिला ट्रेन पकड़ी : ब्रह्मपुत्र मेल के अचानक कैंसिल होने की सूरत में करीब पांच दर्जन यात्री टिकट रिफंड को लेकर टिकट काउंटर पर जमे रहे। कई यात्रियों ने इमरजेंसी में अप विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर बिना कंफर्म सीट के ही दिल्ली रवाना हो गये। ब्रह्मपुत्र मेल के आरिक्षत टिकट यात्रियों में शामिल रविंद्र कुमार, रानी देवी, स्वेता कुमारी, सूरत, माया देवी, दिलशाद आलम, अजीम, पी. सिन्हा, दीपक, दिनेश व शहनाज बानो ने बताया कि ट्रेन कैंसिल थी तो क्यों नहीं मोबाइल व नोटिस बोर्ड व सूचना प्रणाली से प्रसारित की गई।

ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर भटकते रहे यात्री : ब्रह्मपुत्र मेल कैंसिल की सूचना जिन्हें मिली वे तो टिकट रिफंड कराने में सफल हो गये या फिर किसी अन्य ट्रेन पकड़कर अपनी मंजिल की ओर चलते बने। लेकिन जिन्हें जानकारी की कमी थी, वे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर भटकते रहे।