ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मुंगेर मांगों को पीएम व रेलमंत्री को भेजा मंच ने ज्ञापन

मांगों को पीएम व रेलमंत्री को भेजा मंच ने ज्ञापन

जमालपुर | निज प्रतिनिधि रेल निर्माण कारखाना का दर्जा, इरिमी को रेलवे विश्वविद्यालय बनाने...



मांगों को पीएम व रेलमंत्री को भेजा मंच ने ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSun, 07 Mar 2021 03:36 AM
ऐप पर पढ़ें

जमालपुर | निज प्रतिनिधि

रेल निर्माण कारखाना का दर्जा, इरिमी को रेलवे विश्वविद्यालय बनाने और डीजल शेड जमालपुर को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने सहित अन्य रेलवे से जुड़ी मांगों को लेकर जमालपुर विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक की, तथा सामूहिक निर्णय लेकर पीएम, रेलमंत्री, जीएम सहित अन्य को डाक के माध्यम से मेमोरेंडम भेजा।

मौके पर मंच की अगुवाई कर रहे गोपाल कम्यूनिकेशन के संचालक विनय कुमार ने बताया कि जमालपुर विकास मंच बीते 50 दिनों से चरणबद्ध आंदोलन चला रहा है। इस आंदोलन में शहर के सैकड़ों व्यवसाई, वार्ड पार्षद, स्वंय सेवी संगठन प्रतिनिधि, अधिवक्ता, डॉक्टर्स, शिक्षाविद्व, बुद्धिजीवि, छात्र और बेरोजगार युवाएं जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंच की मजबूती और आंदोलन धारदार बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड में मंच की बैठकें आयोजित की जाएगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर शहर की चट्टानी एकता का परिचय दे सकें। उन्होंने कहा कि आज मुंगरौड़ा चौक पर सुबह 11 बजे मंच कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएंगी। बैठक में आंदोलन को शांतिपूर्ण वातावरण में चलाने और मांग को पीएम व रेलमंत्री तक दमदारी के साथ पहुंचाने की रणनीति तैयार की जाएगी। मौके पर सनम कुमार, रोहित सिन्हा, बमबम यादव, बजरंगी, गौतम पासवान, विक्की आनंद, आशीष कुमार चौरसिया, दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।