ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार मुंगेर43.03% हुआ टेटिया नंबर प्रखंड में मतदान

43.03% हुआ टेटिया नंबर प्रखंड में मतदान

टेटिया बंबर। एक संवाददाता लोकसभा जमुई अंतर्गत तारापुर विधानसभा के टेटिया बंबर प्रखंड...

43.03% हुआ टेटिया नंबर प्रखंड में मतदान
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSat, 20 Apr 2024 12:45 AM
ऐप पर पढ़ें

टेटिया बंबर। एक संवाददाता
लोकसभा जमुई अंतर्गत तारापुर विधानसभा के टेटिया बंबर प्रखंड में सुबह 7:00 से प्रारंभ मतदान शाम 4:00 बजे शांति पूर्वक संपन्न हो गया। कुल 42.74% टेटिया बंबर प्रखंड में मतदान हुआ। सुबह 7:00 मतदान प्रारंभ होने के साथ बूथों पर 11:00 तक मतदाताओं की कमोबेश अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। लेकिन उसके बाद तेज धूप व गर्मी के कारण मतदाताओं का घर से निकलना लगभग बंद सा हो गया था फिर 2:30 बजे के बाद बचे मतदाता घर से निकल कर मतदान किया। इस बार अधिकांश बूथों पर मतदाताओं में उत्साह की कमी देखी गई, जबकि कुछ मतदान केदो पर मतदाताओं में विशेष उत्साह भी दिखा। वहीं नए मतदाताओं में वोट देने को लेकर उत्साह जरूर देखने को मिला। सवेरे मतदान प्रारंभ होने के साथ ही मतदान केंद्र संख्या 154 मध्य विद्यालय चंपा चक में ईवीएम में खराबी आने के कारण मतदान लगभग 45 मिनट विलंब से प्रारंभ हुआ। जबकि मध्य विद्यालय मथुरा मतदान केंद्र संख्या 181 एवं प्राथमिक विद्यालय मोहराटन मतदान केंद्र संख्या 166 पर भी वीवी पैट बदला गया। इसके अलावा प्रखंड के अन्य मतदान केदों पर किसी तरह की कोई बाधा नहीं पहुंची।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।