ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार हाजीपुरयात्रिओं की समस्या निवारण को सोनपुर रेलवे का अनोखा प्रयास

यात्रिओं की समस्या निवारण को सोनपुर रेलवे का अनोखा प्रयास

सोनपुर मंडल के सभी खंडों के बीच ट्रेन में विविध वस्तुओं की वेंडिंग के लिए ई-ऑक्शन के माध्यम से...

यात्रिओं की समस्या निवारण को सोनपुर रेलवे का अनोखा प्रयास
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरFri, 02 Feb 2024 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

सोनपुर। संवाद सूत्र
आप ट्रेन से कहीं जा रहे हैं और दैनिक आवश्यकता या अपने प्रियजनों के लिए गिफ्ट घर पर ही भूल गए हैं, तो टेंशन न लें क्योंकि सोनपुर मंडल द्वारा गैर-किराया राजस्व के तहत अपने क्षेत्राधिकार के सभी ट्रेनों में एक अनोखा प्रयोग करते हुए ट्रेनों में विभिन्न विविध वस्तु रेलवे द्वारा अधिकृत वेंडर से आप खरीद सकते हैं।

नई व्यवस्था के तहत सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत सभी ट्रेनों और मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर, डेमू/ईएमयू (वंदे भारत, राजधानी या ऐसी किसी अन्य विशेष प्रीमियम ट्रेनों को छोड़कर, जिन्हें भविष्य में शुरू किया जा सकता है) ट्रेनों की सभी श्रेणियों में वेंडिंग की अनुमति दी गई है। महिला यात्रियों के लिए सेनेटरी पैड, लैपटॉप तथा मोबाइल के सहायक उपकरण- (चार्जर, इयरफोन, स्क्रीन गार्ड्स आदि), सौंदर्य प्रसाधन - (ज्वलनशील सामग्री छोड़कर), कृत्रिम आभूषण तथा इससे संबंधित अन्य सहायक सामान, घड़ियां, किताबें और समाचार पत्र, होजरी तथा अन्य कपड़े - (रूमाल, मोजे, बेड्सीट, तौलिये आदि), प्रसाधन सामग्री- (तेल , कंघी, टूथपेस्ट, टिश्यू पेपर आदि), शो पीस, खिलौने, चप्पल, जूते, ताले, बैग्स, स्थानीय कारीगर और हस्तशिल्प उत्पाद, कोई भी स्थानीय उत्पाद इत्यादि अंकित मूल्य पर बिक्री कर सकते हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।