ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहार भागलपुरसुपौल के निर्मली में भीषण आग लगी, फटे तीन सिलेंडर

सुपौल के निर्मली में भीषण आग लगी, फटे तीन सिलेंडर

बेलासिंगार मोती पंचायत अंतर्गत लोकहा वार्ड 9 में शुक्रवार की देर रात आग लगने से तीन आवासीय घर सहित तकरीबन एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गए । साथ ही...

सुपौल के निर्मली में भीषण आग लगी, फटे तीन सिलेंडर
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 06 Apr 2024 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

निर्मली । एक संवाददाता
बेलासिंगार मोती पंचायत अंतर्गत लोकहा वार्ड 9 में शुक्रवार की देर रात आग लगने से तीन आवासीय घर सहित तकरीबन एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गए । साथ ही एक पर एक लगातार तीन सिलेंडर फटने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। हालांकि इस आग लगी की घटना में किसी की जख्मी होने की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि बेला सिंगार मोती पंचायत के लौकहा वार्ड 9 निवासी मो. अमीन के घर में अचानक शुक्रवार की देर रात आग लग गई। आग की तपिश से परिजनों की नींद खुली तो देखा कि आग की लपटे आसमान छू रहा है। इसके बाद परिजनों ने जोर-जोर से हल्ला मचाया। हो हंगामा की आवाज पर आस - पड़ोस के लोग जग गए। तब तक घर में रखें एक पर एक लगातार तीन सिलेंडर फटने से इलाके भर में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश करने लगा। हालांकि तकरीबन कई घंटे की करी मशक्कत के बाद दमकल गाड़ी एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक घर में रखें जेवरात, फर्नीचर, अनाज सहित तकरीबन एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। वही इस घटना में मो. अमीन के तीन आवासीय घर जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि वह देर शाम खाना खाकर सो गया। आग कैसे लगी उसकी कोई जानकारी नहीं है। आपकी तपिश से नींद टूटी तो देखा कि घर में आग लगा हुआ है। उधर, आगलगी की घटना के बाद परिजनों में चिख पुकार मची हुई है। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने पर विवश है। घटना को लेकर अंचलाधिकारी को आवेदन दी गई है। अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलती ही वस्तु स्थिति से अवगत होने के बाद उचित मुआवजा दी जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।