ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीलखनऊ शटल एक्सप्रेस में लगेगा स्लीपर कोचच

लखनऊ शटल एक्सप्रेस में लगेगा स्लीपर कोचच

वाराणसी-लखनऊ रेलमार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। वाराणसी से लखनऊ के बीच चलने वाली शटल एक्सप्रेस में 27 मई से एक स्लीपर कोच भी...

लखनऊ शटल एक्सप्रेस में लगेगा स्लीपर कोचच
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीThu, 23 May 2024 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी, विशेष संवाददाता। वाराणसी-लखनऊ रेलमार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। वाराणसी से लखनऊ के बीच चलने वाली शटल एक्सप्रेस में 27 मई से एक स्लीपर कोच भी लगाया जाएगा। इसका किराया 210 रुपये तय किया गया है। रेलवे ने प्रयोग के तौर पर छह माह तक इसके संचालन का निर्णय लिया है।
कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित के मुताबिक शटल एक्सप्रेस में चेयर कार वाले कोच है। वाराणसी से लखनऊ और लखनऊ से वाराणसी के बीच में काफी संख्या में वृद्ध और अशक्त भी यात्रा करते हैं। जिन्हें बैठकर यात्रा में करने में दिक्कत होती है। इसके मद्देनजर प्रयोग के तौर पर एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा। इसके बाद फीडबैक के आधार पर निर्णय होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।