ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीआरसीटी में उच्च गुणवत्ता की मूलभूत सुविधाएं दें: पीसीसीएम

आरसीटी में उच्च गुणवत्ता की मूलभूत सुविधाएं दें: पीसीसीएम

उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) संजय कुमार जैन ने शनिवार को कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुराने रिजर्वेशन...

आरसीटी में उच्च गुणवत्ता की मूलभूत सुविधाएं दें: पीसीसीएम
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSun, 22 Oct 2023 02:40 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी, संवाददाता।
उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) संजय कुमार जैन ने शनिवार को कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुराने रिजर्वेशन सेंटर में बन रहे रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल बेंच (आरसीटी) में उच्च गुणवत्ता की बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालयों का उचित रखरखाव, पेयजल आपूर्ति, शौचालय निर्माण, आगंतुकों के बैठने की उचित व्यवस्था, स्वच्छता, सौंदर्यीकरण व विद्युत उपकरणों की उपलब्धता को प्राथमिकता पर पूरा करने को कहा।

पीसीसीएम स्टेशन पर अन्य विकास कार्यों तथा परियोजनाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने स्टेशन के वीआईपी लाउंज में बैठक की। इसमें आरसीटी निर्माण से लेकर अन्य जरूरी बिंदुओं की समीक्षा की। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा, पीओ रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल (लखनऊ) जगतोष शुक्ला, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक (आईआरसीटीसी) अजीत सिन्हा, स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) संदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।