ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रचोपन से ही 15 तक चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस

चोपन से ही 15 तक चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस

अनपरा। धनबाद रेल मंडल के शक्तिनगर एवं कृष्णशीला स्टेशनों पर पैच दोहरीकरण एवं इलेक्ट्रॉनिक...

चोपन से ही 15 तक चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSun, 09 Oct 2022 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा। धनबाद रेल मंडल के शक्तिनगर एवं कृष्णशीला स्टेशनों पर पैच दोहरीकरण एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग को स्थापित करने के लिए प्रीएनआइ/ एनआइ के कार्य के मद्देनज़र त्रिवेणी समेत कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी तौर पर बदलाव किया गया है। जनसम्पर्क अधिकारी पूर्व मध्य रेल धनबाद पीके मिश्रा ने बताया कि 15074/15073 टीपीयू- सिंगरौली त्रिवेणी एक्सपे्रस अब दस अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक चोपन तक ही चलेगी और वही से रवाना भी होगी।15076/15075 टीपीयू से शक्तिनगर तक चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस नौ अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक अब चोपन पर ही रू क जायेगी और वहीं से वापस लखनऊ बरेली होते हुए टनकपुर वापस जायेगी। इसके अतिरिक्त 13350/13349 पटना सिंगरौली एक्सप्रेस भी चोपन से ही रवाना होगी और वहीं तक आयेगी। 15 अक्तूबर के बाद पुन: संचालन पूर्व की तरह बहाल कर दिये जाने की उम्मीद है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।