ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रहाल मालगाड़ियों से बिजलीघरों को पहुंचाया कोयला

हाल मालगाड़ियों से बिजलीघरों को पहुंचाया कोयला

रेलवे ने मालगाड़ियों की औसत गति में वृद्धि के साथ ही हाल मालगाड़ियां चलाकर कोयला किल्लत से जूझ रहे बिजलीघरों को बड़ी राहत पहुंचायी है। पश्चिम मध्य...

हाल मालगाड़ियों से बिजलीघरों को पहुंचाया कोयला
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रMon, 20 Dec 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा। संवाददाता

रेलवे ने मालगाड़ियों की औसत गति में वृद्धि के साथ ही हाल मालगाड़ियां चलाकर कोयला किल्लत से जूझ रहे बिजलीघरों को बड़ी राहत पहुंचायी है। पश्चिम मध्य रेलवे के सिंगरौली से सटे महदहिया स्टेशन से न्यू कटनी जंक्शन के मध्य नवम्बर माह में रिकार्ड कुल 60 लांग हाल मालगाड़ियों का संचालन किया गया। पश्चिम मध्य रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि हाल माल गाड़ियों में 58-58 वैगनों की दो मालगाड़ियां एक साथ जोड़कर चलावायी जाती है। 116 वैगनों की इस मालगाड़ी को दो मालगाड़ियों के पाथ की जगह एक मालगाडी के पाथ पर चलाने से क्र स्टाफ से लेकर परिवहन में तेजी और लाभ में वृद्धि दोनों हासिल हुई। चालू वित्तीय साल में नवम्बर तक पश्चिम मध्य रेलवे ने 886 लांग हाल मालगाड़ियों का संचालन किया।