ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रजिले में रेल सेवाओं के विस्तार के लिए सौंपा पत्रक

जिले में रेल सेवाओं के विस्तार के लिए सौंपा पत्रक

सोनभद्र, संवाददाता। राष्ट्रीय समानता दल के जिलाकार्य समिति की बैठक में जिले में रेल...

जिले में रेल सेवाओं के विस्तार के लिए सौंपा पत्रक
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रWed, 06 Dec 2023 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनभद्र, संवाददाता।
राष्ट्रीय समानता दल के जिलाकार्य समिति की बैठक में जिले में रेल सेवाओं के विस्तार की मांग की गई। कहा गया कि यात्री ट्रेनों की सुविधा न होने से जिले के गरीब जनता को बसों से महंगी यात्रा करनी पड़ रही है। वहीं विभिन्न संस्थानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी गंतव्य की यात्रा के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक के बाद पदाधिकारियों ने स्टेशन अधीक्षक को रेलवे बोर्ड को संबोधित पत्रक सौंपा।

पत्रक में कहा गया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक मात्र औद्योगिक जनपद सोनभद्र में रेलवे यातायात का समुचित पर्याप्त सेवा का विस्तार नहीं होने के कारण 90 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब जनता को महंगी व असुरक्षित यात्रा की तकलीफों से जूझना पड़ रहा है। सोनभद्र व मध्यप्रदेश के सिंगरौली में कोल माईनस,पावर प्लांट की बड़ी इकाइयां है। इसके अलावा छोटे बड़े सैकड़ो औद्योगिक इकाइयां है। लाखों की संख्या में मजदूर व कर्मचारी काम करते है। देश और प्रदेश के कोने कोने से प्रतिदिन हजारों की संख्या में मजदूर और कर्मचारियों का आना जाना होता है। जिले के सबसे नजदीकी शहर वाराणसी चिकित्सा, शिक्षा,देश प्रदेश के कोने कोने से रेलमार्ग व वायुमार्ग से आने जाने का प्रमुख केंद्र है। वाराणसी से एकमात्र मेमू ट्रेन दोपहर में 2.10 बजे 4 दिन रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार सिंगरौली तथा तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार को शक्तिनगर के लिए चलती है। सिंगरौली से सुबह 8.42 बजे 4 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार तथा शक्तिनगर से सुबह 8.42 बजे तीन दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार को चलती है। जनपद के औद्योगिक परिवेश,वाराणसी का शिक्षा,चिकित्सा, अंतरराज्यी यातायात की दृष्टिकोण से पूरी तरह अब्यवहारिक तथा अपर्याप्त है।राष्ट्रीय समानता दल ने वाराणसी से 6 - 8 बजे सुबह शक्तिनगर, सिंगरौली के लिए मेमू ट्रेन,शक्तिनगर,सिंगरौली से 4 - 6 बजे सायं वाराणसी के लिए मेमू ट्रेन,सोनभद्र से घोरावल होते हुए मिर्ज़ापुर तक नवीन रेलमार्ग का निर्माण कराने की मांग की है। पत्रक सौंपने वालों में प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा,राकेश कुमार,मुरारे नाथ कुशवाहा,शांति देवी गोड़,उर्मिला कुशवाहा,राजेन्द्र प्रसाद,गुरुगोपाल सिंह,रामबचन मौर्य,आलोक कुमार,रविन्द्र मौर्य व अनिल पटेल शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।