ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रअर्धसैनिक बल के 16 कंपनी व एक प्लाटून कराएगी चुनाव

अर्धसैनिक बल के 16 कंपनी व एक प्लाटून कराएगी चुनाव

सोनभद्र, संवाददाता। जिले में सातवें चरण में एक जून को होने वाले लोकसभा व

अर्धसैनिक बल के 16 कंपनी व एक प्लाटून कराएगी चुनाव
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSun, 26 May 2024 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनभद्र, संवाददाता।
जिले में सातवें चरण में एक जून को होने वाले लोकसभा व दुद्धी उप विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चुनाव कराने को लेकर जिले में रविवार को बाहर से भी फोर्स आ गई है। अधैसैनिक बल के 16 कंपनी व एक प्लाटून के अलावा पीएसी, सिविल पुलिस, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल पहुंच गए हैं। फोर्स को विभिन्न थाने के 19 स्थानों पर ठहराया गयाा। जिले के चिन्हित संवेदनशील(क्रिटिकल) मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की जाएगी।

जिले में 128 संवेदनशील केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल के कमांडर, सिविल पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी। मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। सातवें चरण के मतदान के दिन पुलिस महकमे ने अपना मजबूत सुरक्षा ढांचा तैयार किया है। जिससे कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। रविवार को गैर जनपद से सिविल पुलिस जिसमें 313 दरोगा व इंस्पेक्टर, 2948 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, 2329 होम गोर्ड, 16 कंपनी व एक प्लाटून अर्ध सैनिक बल, एक कंपनी एक व एक प्लाटून पीएसी जिले में पहुंच गई है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल व सिविल पुलिस तैनात रहेगी। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि मतदान केंद्रों पर कड़ी सुुरक्षा व्यवस्था रहेगी। संबंधित क्षेत्राधिकारी मतदान के दौरान गश्त पर रहेंगे। कहीं भी कोई उपद्रव की स्थिति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गैर जनपद से फोर्स लगभग आ चुकी है। कुछ फोर्स रह गई है तो देर रात तक जिले में पहुंच जाएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।