ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजअश्लील गाना बजाने से रोका तो महिला दुकानदार से बदसलूकी

अश्लील गाना बजाने से रोका तो महिला दुकानदार से बदसलूकी

कीडगंज थाने में एक महिला दुकानदार ने संदीप सिंह, दीपक सिंह निवासी निबहरा, कीडगंज के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया...

अश्लील गाना बजाने से रोका तो महिला दुकानदार से बदसलूकी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 17 May 2024 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। कीडगंज थाने में एक महिला दुकानदार ने संदीप सिंह, दीपक सिंह निवासी निबहरा, कीडगंज के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। महिला ने तहरीर दी है कि वह चाय-पान की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करती है। दो दिन पहले उसकी दुकान पर आरोपी सगे भाई संदीप सिंह और दीपक सिंह आए अश्लील गाना बजाने लगे। दुकानदार के विरोध पर उसके साथ छेड़खानी करने लगे। शोहदों की इस हरकत से परेशान होकर महिला ने पति को बुलाया। दुकानदार के पति ने विरोध किया तो उसे लाठी-डंडे और लोहे की राड से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इतना ही नहीं, हमलावरों ने उसकी बूढ़ी सास को भी पीटा। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।