ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराज15 अगस्त को खुल जाएगा निरंजन डॉट पुल का रास्ता

15 अगस्त को खुल जाएगा निरंजन डॉट पुल का रास्ता

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शहरियों को जाम के झाम से राहत मिलने वाली है। दर्जनों कारोबारियों का व्यापार फिर से चमक...

15 अगस्त को खुल जाएगा निरंजन डॉट पुल का रास्ता
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 11 Aug 2023 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शहरियों को जाम के झाम से राहत मिलने वाली है। दर्जनों कारोबारियों का व्यापार फिर से चमक उठेगा। निरंजन डॉट पुल के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट शुक्रवार को उम्मीद जगाने वाली रही। रेलवे निरंजन डॉट पुल का रास्ता 15 अगस्त को खोलने की तैयारी में है। शुक्रवार को रेलवे अफसरों ने खासतौर पर निरंजन डॉट पुल पर चल रहे काम की समीक्षा की। आकलन कर कार्य की देखरेख करने वाले रेलवे अफसरों से कहा कि पंद्रह अगस्त को हर हाल में रास्ता खोल दिया जाए। शुक्रवार को डीआरएम ने इस कार्य के लिए अधिकारियों से जानकारी ली।
निरंजन डॉट पुल पर रेलवे की ओर से दो अतिरिक्त लाइन बिछाई गई है। ब्लाक लेने की वजह से यह रास्ता नौ मई से बंद है। सौ दिन के लिए रास्ता बंद होने से शहरियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सौ दिन का वक्त बुधवार 16 अगस्त तो पूरा हो जाएगा। ऐसे में रेलवे एक दिन पहले 15 अगस्त को रास्ता खोल देगा। पुल पर 21 स्लैब लगे हैं। पुल के नीचे पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ तैयार हो गया। डिवाइडर तैयार कर नई केबिल डाल दी गई। अब सुंदरीकरण का काम चल रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, रास्ता 15 अगस्त को खोल दिया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।