ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजपुलिस करेगी खुलासा अतीक की जमीन पर किसने कब्जा किया

पुलिस करेगी खुलासा अतीक की जमीन पर किसने कब्जा किया

इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास माफिया अतीक अहमद की जमीन कब्जाने के मामले में प्रशासनिक अफसरों ने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है। अज्ञात में मुकदमा...

पुलिस करेगी खुलासा अतीक की जमीन पर किसने कब्जा किया
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 24 May 2024 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास माफिया अतीक अहमद की जमीन कब्जाने के मामले में प्रशासनिक अफसरों ने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है। अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की जांच में अब खुलासा होगा कि माफिया अतीक की मौत के बाद किसने कुर्क हुई प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का प्रयास किया है।
माफिया अतीक अहमद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास पांच करोड़ की जमीन महज 14 लाख रुपये में अपने नाम करा ली थी। वह इस जमीन पर अपने बेटे के लिए लॉ फर्म बनवाना चाहता था। लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में उस प्रॉपर्टी पर कार्रवाई की थी। पीडीए ने अतीक की जमीन पर बुलडोजर चलवाया था। कई सालों से ये प्रॉपर्टी प्रशासन के कब्जे में थी। इस बीच कुछ रसूखदार लोगों ने उस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की तो हल्ला मचा। दो पक्ष सामने आए और उसे अपना बता रहे थे, लेकिन जांच में पता चला कि वह अतीक अहमद की प्रॉपर्टी थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।