ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजरेल यात्रियों को हर सूचना हिंदी में दी जाए : जीएम

रेल यात्रियों को हर सूचना हिंदी में दी जाए : जीएम

उत्तर मध्‍य रेलवे मुख्‍यालय में महाप्रबंधक सतीश कुमार की अध्‍यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक हुई। इसमें जीएम सतीश कुमार ने...

रेल यात्रियों को हर सूचना हिंदी में दी जाए : जीएम
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 26 Dec 2023 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
उत्तर मध्‍य रेलवे मुख्‍यालय में महाप्रबंधक सतीश कुमार की अध्‍यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक हुई। इसमें जीएम सतीश कुमार ने कहा कि सरकारी कार्य राजभाषा में निष्‍पादित करना हमारा संवैधानिक, राष्‍ट्रीय एवं नैतिक दायित्‍व है। सतीश कुमार ने बैठक में उपस्थित मंडलों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम यात्रियों और ग्राहकों से जुड़ी सूचनाओं, सुविधाओं और मदों में शत-प्रतिशत हिंदी या हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी रूप का प्रयोग किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को हिदायत दी कि वे अपने निरीक्षण नोट हिंदी में बनाएं। महाप्रबंधक ने मुख्‍यालय की त्रैमासिक राजभाषा पत्रिका रेल संगम के सिगनल एवं दूरसंचार विभाग विशेषांक का विमोचन किया। मुख्‍य राजभाषा अधिकारी मनीष कुमार गुप्‍ता ने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार बढ़ाने के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराया। संचालन वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी चन्‍द्र भूषण पाण्‍डेय ने किया। उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।