ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजमॉनीटरिंग कर समय पर पूरा कराएं डॉट पुल का काम

मॉनीटरिंग कर समय पर पूरा कराएं डॉट पुल का काम

प्रयागराज। निरंजन डॉट पुल पर रेलवे 100 दिनों का ब्लॉक लेकर ट्रैक बिछाने का काम

मॉनीटरिंग कर समय पर पूरा कराएं डॉट पुल का काम
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 13 Jun 2023 10:40 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। निरंजन डॉट पुल पर रेलवे 100 दिनों का ब्लॉक लेकर ट्रैक बिछाने का काम कर रहा है। काम पूरा होने के बाद डॉट पुल से गुजरने वाली ट्रेनों को रफ्तार मिलेगी। हालांकि इस दौरान डॉट पुल का रास्ता बंद होने से शहरियों को जाम के झाम झेलना पड़ रहा है। साथ ही कारोबार पर बड़ा असर पड़ा है। शहरियों की मुश्किलों को देखते अब मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने अफसरों के पेंच कसे हैं कि काम जल्द से जल्द पूरा कराएं। सारे काम समय पर पूरे हों ताकि ब्लॉक खत्म कर रास्ता खोला जा सके। डीआरएम ने आला अफसरों को निर्देश दिया है कि कार्य की मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट दें। यह काम किसी भी हालत में लटकने न पाए क्यों कि इससे शहर के लोगों को दिक्कत होगी साथ ही व्यापार प्रभावित होगा। डीआरएम ने कहा कि रेलवे आम जनता के हितों में ही फैसला लेता है। ऐसे में काम में तेजी लाई जाए। स्कूल, कॉलेज खुलने से पहले कोशिश हो कि काम पूरा हो जाए ताकि छोटे बच्चे जाम में न फंसे। डीआरएम ने यह भी कहा कि जब तक काम चल रहा है टीमें रेलवे पटरियों पर गश्त करें ताकि आम लोग जान जोखिम में डालकर पटरियों को न पार करें। डीआरएम ने अधिकारियों से ट्रैक बिछाने, स्लैब लगाने आदि को लेकर भी जानकारी ली। डीआरएम ने कहा कि यह पुल बेहद महत्वपूर्ण है। इस पुल से विभिन्न दिशाओं में जा रही अप एवं डाउन गाड़ियों और यार्ड शंटिंग को समाहित करते हुए हर रोज लगभग 250 ट्रेनें गुजरती हैं। औसतन प्रत्येक छह मिनट में एक ट्रेन एक पुल से गुजरती है। पुल के विस्तारीकरण कार्य के अंतर्गत इसे 12.70 मीटर चौड़ा किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।