ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुररेलवे ट्रैक पर मिला ट्रक चालक का शव, हत्या की आशंका

रेलवे ट्रैक पर मिला ट्रक चालक का शव, हत्या की आशंका

मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात बरकछा रेलवे लाइन के पास ट्रक ना है कि ट्रेन की चपेट में आने...

रेलवे ट्रैक पर मिला ट्रक चालक का शव, हत्या की आशंका
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरWed, 26 Oct 2022 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात बरकछा रेलवे लाइन के पास ट्रक चालक का शव मिला। आशंका है कि हत्या करने के बाद उसकी लाश यहां फेंक दी गई। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देहात कोतवाली क्षेत्र में बरकछा कला गांव निवासी 22 वर्षीय अंशु कुमार यादव ट्रक चालक था। मंगलवार की रात बरकछा रेलवे लाइन के पास उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। ट्रेन ड्राइवर ने कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलने के बाद ट्रक चालक के परिजन भी मौके पहुंच गए। उन्होंने आशंका जताई कि अंशु की हत्या करने के बाद उसका शव यहां फेंक दिया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अंशु मंगलवार देर शाम बाइक लेकर कहीं निकला था। उसकी बाइक बरकछा गांव में मिली है जबकि उसका शव रेलवे ट्रैक के पास मिला। उसके सिर पर चोट के निशान थे। उन्होंने आशंका जताई कि हत्या करने के बाद उसका शव रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया। इस संबंध में देहात कोतवाल विपिन ने बताया कि बरकछा रेलवे लाइन के पास ट्रक चालक का शव मिला। किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। वह नशे में धुत था। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।