ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊट्रैकमैनों को मिलेंगे हल्के उपकरण

ट्रैकमैनों को मिलेंगे हल्के उपकरण

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अच्छी क्वालिटी के हेल्मेट, जूते, ग्लब्ज व हल्के उपकरण। पटरियों की...

ट्रैकमैनों को मिलेंगे हल्के उपकरण
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 22 May 2024 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

अच्छी क्वालिटी के हेल्मेट, जूते, ग्लब्ज व हल्के उपकरण। पटरियों की मरम्मत करने वाले ट्रैकमैनों को रेलवे अब ऐसे उपकरण उपलब्ध कराएगा। इससे ट्रैक की मरम्मत के दौरान खासी राहत हो जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्हें दो लीटर पानी की बोतल दी जाएगी, जिससे गर्मी के दौरान काम करने में आसानी होगी।

दरअसल, उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 4200 ट्रैकमैन पटरियों की मेंटीनेंस कर रहे हैं। पर, ट्रैकमैनों को सुविधाएं नहीं हैं, जिससे उन्हें काम के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ट्रैकमैनों की समस्याओं को को लेकर रेलवे बोर्ड ने एक समिति बनाई थी, जिसकी संस्तुति पर ट्रैकमैनों को उन्नत उपकरण व बेहतर सुविधाएं देने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। ट्रैकमैन को साल में दो जोड़ी सेफ्टी शूज देने की मांग पर भी विचार चल रह है। इतना ही नहीं हल्के उपकरण दिए जाएंगे, ताकि ट्रैक मटीनेंस के दौरान उन्हें अधिक लोड लेकर न चलना पड़े।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।