ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊट्रेनों में लंबी वेटिंग से गर्मियों की छुट्टियों का मजा फीका

ट्रेनों में लंबी वेटिंग से गर्मियों की छुट्टियों का मजा फीका

सफर में आफत -पहाड़ पर जाने वाली ट्रेनों में मारामारी, स्पेशल ट्रेनें बनेंगी सहारा ...

ट्रेनों में लंबी वेटिंग से गर्मियों की छुट्टियों का मजा फीका
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 24 May 2024 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

सफर में आफत

-पहाड़ पर जाने वाली ट्रेनों में मारामारी, स्पेशल ट्रेनें बनेंगी सहारा

-नैनीताल, काठगोदाम और देराहदून जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

भीषण गर्मी में पहाड़ जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग से गर्मियों की छुट्टियों का मजा फीका पड़ने लगा है। परिवार संग पहाड़ की यात्रा करने वाले कंफर्म सीट पाने के लिए जूझ रहे हैं। आलम यह है कि गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर चलाई गई समर स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें नहीं मिल रही हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू, देहरादून, काठगोदाम आदि जगहों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के चलाने पर मंथन शुरू कर दिया है।

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों और परिजनों के साथ पहाड़ की सैर करने की योजनाएं बना चुके लोगों के लिए ट्रेनों में कंफर्म सीट न मिलने से मायूसी छा गई है। ट्रेनों की स्थिति यह है कि लखनऊ से जम्मू जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस में 27, 28 मई और पहली जून को स्लीपर में वेटिंग 147, 78, 65 व थर्ड एसी में 22, 36, 42 है। बेगमपुरा के स्लीपर और थर्ड एसी में 25, 26 व 27 को वेटिंग है। हिमगिरी एक्सप्रेस की स्लीपर में 79, 70, 41 व थर्ड एसी में 30, 29, 23 और कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस की स्लीपर में 108, 84, 77 व थर्ड एसी में 37, 30, 26 वेटिंग चल रही हैं।

उत्तराखंड की वंदेभारत सहित सभी ट्रेनें फुल

उत्तराखण्ड जाने वाली ट्रेनों में भी कंफर्म सीटों का संकट है। लखनऊ से देहरादून जाने वाली वंदे भारत की चेयरकार में शनिवार और रविवार को 39, 69 एवं एग्जीक्यूटिव में 13, 18 वेटिंग है। हावड़ा देहरादून स्पेशल ट्रेन की स्लीपर में 81, 46 व थर्ड एसी में 17, 19 वेटिंग है। वाराणसी देहरादून एक्सप्रेस की स्लीपर में 116, 125, 91, थर्ड एसी में 41, 48, 31 वेटिंग है। लखनऊ से काठगोदाम जाने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस की स्लीपर में 99, 98 व थर्ड एसी में 60, 58 एवं बाघ एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 82, 83 वेटिंग चल रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।