ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलोकसभा चुनाव:छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर 54.02 प्रतिशत पड़े वोट

लोकसभा चुनाव:छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर 54.02 प्रतिशत पड़े वोट

-सबसे अधिक 61.54 प्रतिशत मतदान अम्बेडकर नगर और सबसे कम 48.04 प्रतिशत मतदान फूलपुर...

लोकसभा चुनाव:छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर  54.02  प्रतिशत पड़े वोट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 25 May 2024 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

-सबसे अधिक 61.54 प्रतिशत मतदान अम्बेडकर नगर और सबसे कम 48.04 प्रतिशत मतदान फूलपुर सीट पर हुआ।

-बलरामपुर की गैंसणी विधान सभा के उपचुनाव में 51.10 प्रतिशत मतदान हुआ

लखनऊ, विशेष संवाददाता।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शनिवार 25 मई को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। इन 14 लोकसभा सीटों के साथ ही बलरामपुर जिले की गैंसणी विधान सभा सीट के उपचुनाव के लिए भी शनिवार को वोड पड़े।

इन 14 लोकसभा सीटों पर इस बार 54.02 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर कुल 54.9 प्रतिशत वोट पड़े थे। सबसे अधिक 61.54 प्रतिशत मतदान अम्बेडकरनगर सीट पर हुआ और सबसे कम 48.04 वोट फूलपुर सीट पर पड़े। 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में भी इन 14 सीटों में से अम्बेडकरनगर सीट पर ही सबसे अधिक मतदान हुआ था। बलरामपुर की गैंसणी विधान सभा सीट के उपचुनाव में 51.10 प्रतिशत मतदान हुआ।

यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाएं हुईं, इन्हें छोड़कर बाकी मतदान शांतिपूर्वक रहा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात एक पोलिंग पार्टी के मतदान अधिकारी को सांप ने काट लिया था, जिनका उपचार करवा कर उन्हें वापस घर भेज दिया गया। एक मतदान केन्द्र पर सुबह आठ बजे कतार में लगी एक महिला वोटर की मौत हो गयी। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें खराब होने की शिकायतें आयीं जिन्हें समय से बदल दिया गया।

इस मतदान में सुल्तानपुर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी, अम्बेकरनगर सीट पर सपा के लालजी वर्मा और भाजपा के रितेश पाण्डेय, डुमरियागंज में मौजूदा सांसद जगदम्बिका पाल, आजमगढ़ में भाजपा के प्रत्याशी व भोजपुरी फिल्म कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ और सपा के धर्मेन्द्र यादव का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में दर्ज हो गया।

2019 और इस बार के लोकसभा चुनाव में इन 14 सीटों पर हुआ मतदान

लोकसभा सीट 2019 का मतदान प्रतिशत इस बार का मतदान प्रतिशत

सुल्तानपुर 56.37 55.59

प्रतापगढ़ 53.56 51.60

फूलपुर 48.70 48.04

इलाहाबाद 51.83 51.75

अम्बेडकरनगर 61.08 61.54

श्रावस्ती 52.08 52.76

डुमरियागंज 52.26 51.94

बस्ती 57.19 56.67

संत कबीरनगर 54.20 52.64

लालगंज सु. 54.86 56.09

आजमगढ़ 57.56 56.09

जौनपुर 55.77 55.52

मछलीशहर सु. 56.02 54.43

भदोही 53.53 53.07

प्वाइंटर

मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी मानीटरिंग के लिए 14,48 पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। उक्त के अतिरिक्त 5057 पोलिंग बूथों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई।

-85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें तथा मतदान कार्मिक की श्रेणियों में 40,175 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया।

- 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना गया था, उनके घर पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया।

- प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने हेतु मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई एवं प्रत्याशियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने हेतु स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया एवं इस श्रेणी के अर्ह मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई। इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई।

-कुल 35,532 सर्विस वोटरों को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट भेजे गये। 12,494 कार्मिकों को ईडीसी जारी किया गया है।

- मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात शाम छह बजे तक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के कुल 72 बैलेट यूनिट, 62 कण्ट्रेाल यूनिट और 215 वीवीपैट बदले गये।

- विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी मतदान प्रारम्भ होने के बाद शाम छह बजे तक एक बैलेट यूनिट, एक कण्ट्रोल यूनि, चार वीवीपैट बदले गये।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।