ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊट्रेन में नहीं चला ब्लोअर, रातभर ठंड से ठुठरे यात्री

ट्रेन में नहीं चला ब्लोअर, रातभर ठंड से ठुठरे यात्री

भीषण ठंड में ट्रेन की गर्म हवाएं यात्रियों को ठंड का अहसास करा रही है। आलम यह है कि ट्रेन में ब्लोअर नहीं चलने से यात्री रात भर ठंड से ठुठरे तो...

ट्रेन में नहीं चला ब्लोअर, रातभर ठंड से ठुठरे यात्री
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 18 Jan 2023 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सफर में आफत

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

भीषण ठंड में ट्रेन की गर्म हवाएं यात्रियों को ठंड का अहसास करा रही है। आलम यह है कि ट्रेन में ब्लोअर नहीं चलने से यात्री रात भर ठंड से ठुठरे तो दर्द ट्विटर पर साझा किया। आनंदविहार से गोरखपुर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस की बी-2 बोगी के पैसेंजर शशांक श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई कि एसी कोच में ब्लोअर नहीं चलने से यात्रियों को रातभर सर्दी से जूझना पड़ा। कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच बी-3 के अमित रंजन ने एसी बोगी का दरवाजा बंद नहीं होने से सर्द हवाएं से सोना मुहाल हो गया। दिशांक सिंह ट्रेन नंबर 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे, उन्होंने लखनऊ जंक्शन से रवाना होने के बाद ट्रेन को बेवजह रास्ते में रोकने की शिकायत दर्ज कराई। डीआरएम एसके सपरा ने बताया कि ट्विटर पर यात्रियों की शिकायत के निस्तारण तेजी से किया जा रहा है। चारबाग सहित अन्य स्टेशनों पर आने वाली गाड़ियों में साफ-सफाई, पानी आदि की दिक्कतें दूर की जा रही हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।