ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ में ट्रेन से उतर गई महिला, छूट गए दो बच्चे

लखनऊ में ट्रेन से उतर गई महिला, छूट गए दो बच्चे

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता जम्मू से बनारस की यात्रा कर रहे एक महिला यात्री को...

लखनऊ में ट्रेन से उतर गई महिला, छूट गए दो बच्चे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 24 May 2024 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

जम्मू से बनारस की यात्रा कर रहे एक महिला यात्री को अपने दो बच्चियों और सामान के साथ लखनऊ में उतरना था। महिला ट्रेन से उतर गई पर दोनों बच्चे और सामान ट्रेन में छूट गया और ट्रेन आगे की ओर रवाना हो गई। उसी कोच के एक यात्री ने रेल मदद पर सूचना दी। कंट्रोल रूम के जरिए सूचना आरपीएफ को मिली। मौके पर दोनों बच्चियों को आरपीएफ ने निहालगढ़ स्टेशन पर उतार लिया।

महिला यात्री को आरपीएफ ने लखनऊ ने अगली ट्रेन में बैठाकर निहालगढ़ भेजा। जहां महिला यात्री जब निहालगढ़ पहुंची तो उसकी पहचान करके दोनों बच्चियों और समान को सौंप दिया गया। मामला 23 मई का है। ट्रेन नंबर 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस के एस-11 बर्थ नंबर 63 पर अपनी दो बच्चियों के साथ जम्मू तवी से बनारस की यात्रा कर रही थी। महिला यात्री लखनऊ में स्टेशन पर उतर गई और ट्रेन रवाना हो गई। जहां यात्री के दोनों बच्चें और समान ट्रेन में ही छूट गए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।