ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीयूपी पुलिस की परीक्षा ने रोडवेज और रेलवे की भरी झोली

यूपी पुलिस की परीक्षा ने रोडवेज और रेलवे की भरी झोली

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा ने खीरी जिले के रोडवेज और रेलवे विभाग की झोली भारी कर दी। रेलवे ने तीन दिन मे करीब चार रूपये से अधिक कमाए है। वहीं रोडवेज...

यूपी पुलिस की परीक्षा ने रोडवेज और रेलवे की भरी झोली
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 19 Feb 2024 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लखीमपुर। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा ने खीरी जिले के रोडवेज और रेलवे विभाग की झोली भारी कर दी। रेलवे ने तीन दिन मे करीब चार रूपये से अधिक कमाए है। वहीं रोडवेज ने पचास लाख रुपये से अधिक कमाई की है।
लखीमपुर रेलवे स्टेशन से करीब 8800 यात्रियों ने यात्रा की। वहीं रोडवेज लखीमपुर डिपो ने तीन दिन में करीब 53 हजार यात्रियों को बस सुविधा दी। इससे लखीमपुर डिपो का लोड फैक्टर 71 से 74 प्रतिशत रहा। लखीमपुर डिपो से यात्रा को जाने वाले तीन दिनों में यात्री बढ़ गए। 16 तारीख को 13562 यात्री गए। 17 तारीख को 15182 और 18 तारीख को 15303 यात्री रहे। इस दौरान 16 फरवरी को लखीमपुर डिपो की बसें 28240 किलोमीटर की दूरी तय की। इसमें 13567 यात्रियों ने यात्रा की और इससे 11 लाख 76 हजार रुपए की इनकम आई। वहीं 17 फरवरी को रोडवेज की बसों ने 3526 किलोमीटर की यात्रा की। इस दौरान 15182 में सफर किया और इससे 13 लाख रुपए की इनकम हुई । 18 तारीख को डिपो की बसों ने 32550 किलोमीटर का सफर तय किया। इसमें 15302 यात्रियों को सफर कराया गया। इससे डिपो को 15 लाख 34465 रुपए की इनकम हुई। वहीं हम रेलवे की बात करें तो 16 फरवरी को रेलवे ने 2525 यात्रियों को सफर की सुविधा दी। इस दौरान 106535 की इनकम आई। 17 फरवरी को 3312 पैसेंजरों ने यात्रा की। इसके चलते 128823 की इनकम आई। 18 फरवरी को 2932 पैसेंजरों ने यात्रा की। इस दौरान 139565 की इनकम आई। बरहाल कुछ भी हो अगर सिलेक्शन हो या ना हो इसके बावजूद रेलवे और रोडवेज में परीक्षा के दौरान अपनी जगह खूब भारी है। इसके साथ आने जाने वाले यात्रियों को बस और रेल दोनों की सुविधा भी बराबर मिलती रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।