ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकोहरे और धुंध में 31 ट्रेनें लेट, 567 ने लौटाए टिकट

कोहरे और धुंध में 31 ट्रेनें लेट, 567 ने लौटाए टिकट

कानपुर। कोहरे और धुंध का असर ट्रेनों पर जारी है। गुरुवार की रात से शुक्रवार शाम तक एलटीटी, पनवेल एक्सप्रेस समेत 31 ट्रेनें दो से...

कोहरे और धुंध में 31 ट्रेनें लेट, 567 ने लौटाए टिकट
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरFri, 08 Dec 2023 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। कोहरे और धुंध का असर ट्रेनों पर जारी है। गुरुवार की रात से शुक्रवार शाम तक एलटीटी, पनवेल एक्सप्रेस समेत 31 ट्रेनें दो से 11 घंटे तक लेट रहीं। इस चक्कर में कानपुर सेंट्रल पर 567 यात्रियों ने टिकट लौटाए, जबकि 324 को कनेक्टिंग रिजर्वेशन की वजह से दूसरी ट्रेनों से भेजा गया।

नेट पर ट्रेन राइट टाइम पर आई 11 घंटे देरी से

कानपुर। मुंबई से गोरखपुर को आने वाली 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल पर बदले रास्ते से आई। शुक्रवार को यह ट्रेन वाया इटारसी-झांसी न आकर वाया इटारसी-बांदा होते हुए कानपुर सेंट्रल आई। इस ट्रेन को रेल इंटरनेट सेवा पर इटारसी के बाद राइट टाइम दिखाया जा रहा था और न इसका रूट बदला प्रदर्शित हो रहा था। यह ट्रेन गुरुवार रात 12:30 बजे आने थी पर दिन में यह दोपहर लगभग 12 बजे आई। इससे आने वाले यात्रियों को रिसीव करने को आए लोग घंटों परेशान रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।