ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईहरदोई में पुलिस भर्ती परीक्षा से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

हरदोई में पुलिस भर्ती परीक्षा से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में चांदपुर गांव के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार पुलिस भर्ती की परीक्षा...

हरदोई में पुलिस भर्ती परीक्षा से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईSun, 18 Feb 2024 01:45 PM
ऐप पर पढ़ें

हरदोई, संवाददाता।

हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में चांदपुर गांव के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर लौट रहे युवक की मौत हो गई। उसकी परीक्षा लखनऊ में थी।

हरपालपुर के पूर्व प्रधान संजय मिश्रा का छोटा पुत्र हितेश शनिवार को सिपाही भर्ती परीक्षा देने लखनऊ गया था। लौटते समय शनिवार रात 8:30 बजे बिलग्राम क्षेत्र के चांदपुर गांव के पास कटरा-बिल्हौर हाईवे पर किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

बताया गया है कि हितेश करीब डेढ़ महीने से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के बांगरमऊ स्थित टोल प्लाजा पर नौकरी कर रहा था। करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी। हादसे की खबर सुनकर पत्नी रीतू का बुरा हाल हो गया। बताया गया कि पूर्व प्रधान के बड़े बेटे आशुतोष मिश्रा ने 11 जून 2019 को ऋषिकेश में फांसी लगाकर जान दे दी थी। पांच साल के भी दो जवान बेटों की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।