ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़धौलाना का उर्स मेला है एकता की प्रतीक: धर्मेश तोमर

धौलाना का उर्स मेला है एकता की प्रतीक: धर्मेश तोमर

य विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ 301 धौलाना,संवाददाता। सोमवार को देर रात धौलाना पिलखुवा मार्ग स्थित मामू भांजे पीर में 65वां उर्स मेला का आयोजन...

धौलाना का उर्स मेला है एकता की प्रतीक: धर्मेश तोमर
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Tue, 21 May 2024 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को देर रात धौलाना पिलखुवा मार्ग स्थित मामू भांजे पीर में 65वां उर्स मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया।

जानकारी के मुताबिक 65वां उर्स मेला का अध्यक्ष व ग्राम प्रधान अतीक अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा धौलाना पिलखुवा मार्ग स्थित मामू भांजे पीर कि याद मे मेला आयोजित किया जाता है। जिसका उद्घाटन करने के लिए क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर ने सोमवार की रात को फीता काटते हुए कहा कि धौलाना का उर्स मेला एकता का प्रतीक है और हिंदू-मुस्लिम सभी लोग आगे बढ़कर मेला लगवाते है। जिसमे पुलिस भी सहयोग करती है। इस दौरान इलियास कुरैशी, महबूब अंसारी,इखलाक कुरैशी, अतुल गहलौत एडवोकेट, सगीर अहमद, जसवंत राणा,यूनुस, ठेकेदार रहीमुद्दीन, खान,आरिफ कस्सार समेत भारी संख्या मे ग्रामीण एंव क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।