ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरआरपीएफ और जीआरपी ने की ट्रेनों की जांच

आरपीएफ और जीआरपी ने की ट्रेनों की जांच

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता आगामी त्योहारों को देखते हुए आरपीएफ एवं जीआरपी की केेिे किअकिअहक िहअमकतहअ...

आरपीएफ और जीआरपी ने की ट्रेनों की जांच
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 08 Oct 2022 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

आगामी त्योहारों को देखते हुए आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस व बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन की प्लेटफार्म पर गहन चेकिंग की। इस बीच यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रेन में चैन पुलिंग, मानव तस्करी, जहर खुरानी ,यात्री सामानों की चोरी की रोकथाम , महिला सुरक्षा , रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139, रेलवे लाइन पार न करने, पायदान पर यात्रा न करने, ज्वलनशील पदार्थ के साथ यात्रा न करने, किसी अनजान व्यक्ति से खाद्य पदार्थ न खाने के प्रति जागरूक किया गया। इससे संबंधित यात्रियों में पम्पलेट भी बांटे गए। साथ ही गस्त के दौरान प्लेटफार्म नम्बर एक व दो, यात्री हाल, टिकट बुकिंग हाल, एसी लाउंज, सर्कुलेटिंग एरिया एवम स्टेशन परिसर की भी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कोई असामान्य गतिविधि दिखाई नहीं दी। मौके पर जीआरपी सीओ, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक, अपराध सूचना शाखा के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ एवं जीआरस स्टाफ को त्योहार के मद्देनजर अत्यधिक सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के लिए आदेशित किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।