ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरत्योहारों को लेकर सजग है रेलवे, कोविड प्रोटोकाल का हो रहा पालन

त्योहारों को लेकर सजग है रेलवे, कोविड प्रोटोकाल का हो रहा पालन

रेलवे प्रशासन त्योहारों को लेकर सजग है। दीपावली एवं छठ के त्योहार आने वाले हैं। इस अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष...

त्योहारों को लेकर सजग है रेलवे, कोविड प्रोटोकाल का हो रहा पालन
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरFri, 07 Oct 2022 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

रेलवे प्रशासन त्योहारों को लेकर सजग है। दीपावली एवं छठ के त्योहार आने वाले हैं। इस अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की जा रही है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर, लखनऊ एवं वाराणसी मंडलों में कोविड के प्रोटोकाल का पालन कराया जा रहा है। सभी नियमित एवं विशेष गाड़ियों तथा अतिरिक्त कोचों में टिकट जांच कर्मचारी लगाये गये हैं। ट्रेन फुल होने पर यात्रियों को गंतव्य तक यात्रा करने के लिए वैकल्पिक गाड़ियों का सुझाव दिया जा रहा है। स्टेशन परिसर, ट्रेनों की सफाई तथा पानी की उपलब्धता की गई है। सिक्योरिटी, स्कैनर एवं सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।