ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरजंक्शन पर अनधिकृत ब्रांड की वस्तुएं मिलने पर सीसीएम नाराज

जंक्शन पर अनधिकृत ब्रांड की वस्तुएं मिलने पर सीसीएम नाराज

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एनई रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएं) बिजय कुमार ने...

जंक्शन पर अनधिकृत ब्रांड की वस्तुएं मिलने पर सीसीएम नाराज
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 24 Aug 2023 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एनई रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएं) बिजय कुमार ने गुरुवार को जंक्शन पर स्टॉलों की गहनता से जांच की। जांच के दौरान बिजय कुमार कर्मचारियों के साथ खान-पान स्टॉल पहुंचे और उपलब्ध सामग्रियों की वैद्यता देखी। उन्होंने सभी लाइसेंसियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जो खान-पान सामग्री रेलवे द्वारा अनुमन्य है सिर्फ वही बिकनी चाहिए। जांच के दौरान एक स्टॉल पर चाय और कॉफी मानक से कम पाए जाने पर उन्होंने सम्बंधित के खिलाफ जुर्माना लगाने को कहा। इसके साथ ही अनधिकृत ब्रांड की वस्तुएं मिलने पर नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई। सीसीएम ने जंक्शन पर मौजूद सभी वाणिज्य अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे लगातार स्टॉल की मॉनीटरिंग करते रहें। निरीक्षण के दौरान मुख्यालय के सहायक वाणिज्य प्रबन्धक/कैटरिंग, खानपान निरीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक और टीटीई मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।