ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशखेत में रखे ट्रांसफार्मर चोरी, मचा हड़कंप

खेत में रखे ट्रांसफार्मर चोरी, मचा हड़कंप

कायमगंज, संवाददाता। पितौरा नरसिंहपुर रोड के समीप खेत में रखे ट्रांसफार्मर को चोर चुरा...

खेत में रखे ट्रांसफार्मर चोरी, मचा हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 08 Apr 2024 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

कायमगंज, संवाददाता।

पितौरा नरसिंहपुर रोड के समीप खेत में रखे ट्रांसफार्मर को चोर चुरा ले गए। सूचा पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। नगर से सटे कुबेरपुर गांव निवासी संजेश कुमार गंगवार का पितौरा नरसिंहपुर रोड़ के पास खेत में टयूबवेल के लिए 25 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा है। रविवार को आसपास के ग्रामीणों ने उन्हे जानकारी दी उनके खेत में रखा ट्रांसफार्मर नहीं है और सामान आसपास पड़ा है। जानकारी पर वह मौके पर पहुचा। जहां ट्रांसफार्मर गायब देख वह हैरान रह गए। चोरी की जानकारी बिजली विभाग के जेई को दी। वही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस ने भी जांच पडताल की। जहां खोजबीन के दौरान किसान के खेत से कुछ दूरी पर पड़ोस के आम के बाग में पत्तो व लकड़ियों से ढका ट्रांसफार्मर की बॉडी मिली। उसका सारा सामान गायब था। किसानों का कहना है कई प्राइवेट ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके है। बीते दिनों अताईपुर टेड़ीकोन मार्ग पर भी एक किसान का ट्रांसफार्मर चोरी हुआ है। किसानों का कहना है विद्युत प्रवाहित लाइन में कैसे ट्रांसफार्मर चोरी हो जाता है। यह जांच का विषय है। दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।