ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशशादी का कार्ड देने जा रहे बड़े भाई की मौत

शादी का कार्ड देने जा रहे बड़े भाई की मौत

कायमगंज, संवाददाता छोटे भाई की शादी का कार्ड बुआ की बेटी के घर देने जा

शादी का कार्ड देने जा रहे बड़े भाई की मौत
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 15 Feb 2024 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कायमगंज, संवाददाता

छोटे भाई की शादी का कार्ड बुआ की बेटी के घर देने जा रहे बड़े भाई की अटैनाघाट पुल के समीप कंबाइन मशीन की टक्कर से मौत हो गई। दुर्घटना में गांव का चाचा घायल हो गया। घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

जनपद बदायूं के थाना हजरतपुर के चकवा गांव निवासी बबलू के छोटे भाई धर्मवीर सिंह की शादी 28 फरवरी को है। घर में शादी की तैयारियां चल रही है। गुरुवार को बबलू वह अपने गांव के चाचा मुनेंद्र के साथ बाइक से कंपिल में अपनी बुआ की बेटी विद्या देवी के घर शादी का कार्ड देने आ रहा था। जब बाइक सवार ने अटैनाघाट पुल पार किया तभी तेज रफ्तार गेहूं काटने वाली कंबाइन मशीन के चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार बबलू व मुनेंद्र गिरकर घायल हो गए। आसपास के ग्रामीण दौड़े। 108 पर काल कर एंबुलेंस से गंभीर घायल बबलू को अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टर ने बबलू को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिवारीजनों को दी गई। शादी वाले घर में खुशियां मातम में बदल गई। बहन विद्यावती, पत्नी सीमा का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के दस वर्षीय पुत्री राधिका व आठ वर्षीय पुत्र आयुष व 6 वर्षीय पुत्री आरजू है। कंबाइन मशीन को पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
अगला लेख पढ़ें